केजीएमयू ने लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 

शुभम कश्यप लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक प्रिवेंटिव डेंट्रेस्ट्री विभाग  द्वारा श्री बालाजी ग्रामाद्योग सेवा समिति के सहयोग से निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप शनिवार को चौक स्थित राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में लगाया गया।

अप्रैल 27, 2024 - 22:04
 0  11
केजीएमयू ने लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 
KGMU organizes free dental camp

यह शिविर  सुबह दस से दोपहर दो बजे तक लगाया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक  बच्चों की जांच की गई, साथ ही टूथब्रश व टूथपेस्ट भी दिएं गये। इस दौरान गम्भीर मरीजों को क्लीनिक आने की सलाह दी।  किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंतसंकाय के पीडियाट्रिक एवं प्रीवेंटिवडेंटेस्ट्री के प्रो डाक्टर राजीव सिंह,  पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डा राकेश कुमार चक ने  दांतो में मसूड़ो में सूजन,दॉतो का सड़न,मसूड़ों से खून आना,पायरिया, जैसी विभिन्न बीमारियों के 
प्रति जागरूक किया। इस दौरान समिति की अध्यक्ष रामादेवी वर्मा,एस.आर.लाल, डा शिवानंद समेत दर्जनों लोग उपस्थित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow