Jio fiber की सेवाएं अब पुवायां में भी शुरू की गई
जिओ फाइबर सेवा का आज 32वा शहर पुवायां शुरू हुआ

पुवायां / शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश पूरब में जिओ फाइबर सेवा का आज 32वा शहर पुवायां शुरू हुआ, जिसके उद्घाटन में जिओ फाइबर स्टेट हेड अजय भाटिया, पुवायां नगर पालिका परिषद चेयरमैन संजय गुप्ता, जिओ फाइबर पार्टनर राजकुमार अवस्थी जिओ होम पार्टनर लीड प्रेम, एवं हजारों की संख्या में जिओ फाइबर उपभोक्ता मौजूद रहे, जिओ फाइबर का उद्घाटन करने के बाद पुवायां में बाइक रैली भी निकाली गई I
पुवायां में अब जियोफाइबर से देखे जा सकेंगे 550+ टीवी चैनल 14 से 16 OTT Apps. हाई स्पीड इंटरनेट,अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल्स I कोई सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं, कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं, शून्य प्रवेश लागत और मनोरंजन भरे बोनांजा प्लांस के साथ-साथ अन्य इंटरनेट एवं एंटरटेनमेंट सेवाएं देगा जिओ फाइबर I जिससे पुवायां शहर अब शिक्षा और व्यापार में निरंतर आगे बढ़ेगा I
What's Your Reaction?






