JP School के बच्चों ने जादूगर शो में फिर द्वारा पहुंचकर अन्य स्कूल के बच्चों का तोड़ा रिकॉर्ड
स्टार जादूगर डी के भारत के शो में फिर द्वारा पहुंचकर जादूगर का लुफ्ता उठाते हुए

हापुड़ - हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के जेपी स्कूल के 600 छात्रों ने बुलंदशहर रोड पर स्थित उर्मिला सेलिब्रेशन हॉल में दिखाए जा रहे स्टार जादूगर डी के भारत के शो में फिर द्वारा पहुंचकर जादूगर का लुफ्ता उठाते हुए अन्य स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड तोड़ दिया वही स्टार जादूगर डी के भारत शो के मैनेजर बंटी निनानिया ने बताया है कि जनपद हापुड़ के जेपी स्कूल के 600 बच्चों ने फिर द्वारा जादूगर शो में पहुंचकर हापुड़ के अन्य स्कूलों का रिकॉर्ड तोड़ा है क्योंकि जादूगर शो के टिकटों में स्कूल के बच्चों को छूट दी जाती है और मेरे अन्य स्कूलों के प्रबंधक ,प्रधानाचार्य व बच्चों के अभिभावकों से निवेदन है फिल्मी दुनिया से हटकर जादूगर शो की परंपरा को रखने के लिए बच्चों को जादूगर शो में भेजकर जादूगर शो का लुफ्ता उठाये।
जिसमें हास्य कला के साथ-साथ तस्वीर में से कबूतर निकालना,हवा में लटकी हुई लड़की,व्यक्तियों के सिर पर बनी चाय , बंद पेटी में युवक के बंद होने पर उसमें लड़की निकलना चिंपैंजी व डायनासोर जैसे जानवरों तथा पल भर में मोटर साइकिल गायब करना दर्शकों को लुभा रहे है। जो प्रत्येक दिन दोपहर के 4:00 बजे व शाम के 7:00 बजे से दो शो दिखा रहा है। क्योंकि जादूगर शो दिखाने की अंतिम तारीख 15 अगस्त है।
What's Your Reaction?






