इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने पूर्णानंद घाट पर जल संरक्षण का दिया संदेश
ऋषिकेश - ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में पूर्णानंद घाट पर इनर व्हील क्लब की फरीदकोट की महिला सदस्य पधारी। इस अवसर पर गंगा आरती स्थल पर जल संरक्षण और संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिए जल उत्सव मनाया गया।
डॉ.निशी गर्ग, ने कहा कि जिस तरह लगातार मीठे पानी का जलस्तर घट रहा है वह भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा।
डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कि जल धरती पर मानव जीवन की बुनियादी जरूरतों में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है और वर्तमान में पृथ्वी पर पेयजल की उपलब्धता से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालने से स्पष्ट हो जाता है कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। पानी की समस्या भारत में भी लगातार गंभीर होती जा रही है।
गंग सबलाओं ने इस जल संरक्षण को अपने तन, मन, जीवन, क्षेत्र व दैनिक क्रियाकलापों में समाहित व प्रवाहित करने का गंगा आरती मंच से संकल्प करवाया।
इनर व्हील क्लब की सदस्यों ने कहा कि ने कहा कि 45 मिनट की पूर्णानंद घाट पर महिलाओं द्वारा गंगा आरती का समय बहुत ही मनोरम दृश्य होता है। आरती के दौरान, आप निश्चित रूप से अपने आप को एक और नई दुनिया में पाएंगे, जो सभी चिंताओं से मुक्त मिलती है नई उर्जा और उत्साह का संचार होता है।
मुख्य रूप से गंगा आरती में इनर व्हील क्लब फरीदकोट डॉ.निशी गर्ग, श्रीमती नीना गोयल, श्रीमती अमर शर्मा, श्रीमती जसबीर संधू, श्रीमती निशा अग्रवाल ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, पुष्पा शर्मा, आचार्य सोनिया राज, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।
What's Your Reaction?