इफको चेतना क्लब ने विद्यालय में कराया शौचालय निर्माण

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। इफको महिला चेतना क्लब के सौजन्य से सीता देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल,बगई खुर्द,प्रयागराज में विद्यालय की बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया। इस दौरान विद्यालय भ्रमण के समय महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया ने अपने आशीर्वचन में बालिकाओं को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा महिला चेतना क्लब की सदस्यों के साथ विद्यालय की छोटी बालिकाओं को कापी किताब का वितरण किया। विद्यालय की बच्चियों ने बताया पहले उन्हें समस्या होती थी लेकिन इस सुविधा से उन्हें काफी राहत है। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी,महिला चेतना क्लब की सदस्य रमा वैश्य,अलका द्विवेदी, अलका गुप्ता,सुनीता मिश्रा व अन्य सदस्य शामिल रही।
What's Your Reaction?






