HIV संक्रमितों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी  

एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा संबंधी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए

जनवरी 31, 2024 - 13:41
 0  23
HIV  संक्रमितों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी  
HIV संक्रमितों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी  


रायबरेली | राणा बेनी माधव जिला अस्पताल के टेली मेडिसिन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एंटी रिट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्र की ओर से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा संबंधी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए मंगलवार  को दो दिवसीय शिविर  आयोजित किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्य ने किया |

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति की तरह ही विभिन्न सरकारी योजनाओं  का लाभ ले सकता है | उन्होंने एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017 के बारे में  बताया कि सरकार द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए सशक्त कानूनी प्रावधान किए गए है जो उन्हें समाज की  मुख्य धारा से  जोड़ने में सहायक हैं |

इस मौके पर एचआईवी संक्रमितों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, किशोरी शक्ति योजना, बालिका समृद्धि योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना,अंत्योदय अन्न योजना, बीमारी उपचार सहायता राशि, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं इन योजनाओं का किस तरह से लाभ लिया जा सकता है इसके बारे में भी बताया गया | 

इस अवसर पर एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डा.  प्रदीप कुमार, महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू चौधरी, जिला क्षयरोग अधिकारी डा अनुपम सिंह , जिला प्रोबेशन अधिकारी  जयपाल वर्मा , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ओजस्कर पांडेय, एआर टी, अहाना , टी आई , एवं प्रिजन प्रोजेक्ट से समस्त स्टाफ एवं एच आई वी संक्रमित व्यक्ति उपस्थित रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow