हिन्दी दिवस समारोह में विविध प्रतियोगिताएं संपन्न

Sep 13, 2023 - 18:41
 0  14
हिन्दी दिवस समारोह में विविध प्रतियोगिताएं संपन्न
हिन्दी दिवस समारोह में विविध प्रतियोगिताएं संपन्न

आर एल पाण्डेय

हरदोई। सरस्वती सदन के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय हिन्दी दिवस समारोह के दूसरे दिन जूनियर वर्ग में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता तथा जूनियर और सीनियर वर्ग में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में उत्साही बच्चों ने प्रतिभाग किया। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता सरिता अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुई। इसमे निर्णायक की भूमिका विजय बहादुर सिंह तथा प्रभा गोयल ने निभायी सुलेख प्रतियोगिता में वेणी माधव कालेज की सगुन मिश्रा प्रथम रफी अहमद कालेज के गौरव द्वितीय तथा वेणी माधव कालेज की निधि तृतीय स्थान पर रही। 

सात्वना पुरस्कार के लिये रफी अहमद किदवाई कालेज के यश मिश्रा सरस्वती शिशु मंदिर के अतिधेय प्रताप सिंह और सेन्ट जेम्स स्कूल की आराच्या मिश्रा चयनित हुयी है। इसके अतिरिक्त जूनियर वर्ग की हिन्दी भाषण प्रतियोगिता "हिन्दी और हम" विषय पर आयोजित हुयी। इसमे सेन्ट जेवियर स्कूल की आग्या सिंह प्रथम घोषित हुई जब कि वेणी माधव कालेज की वैशाली शुक्ला द्वितीय स्थान पर तथा एस० डी० कालेज के अर्पित अवस्थी तृतीय घोषित किये गये। सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता वेद और विज्ञान विषय पर आधारित थी।

वेद और विज्ञान के समन्वय पर प्रकाश डालते हुये वेदों के महत्व को प्रतिपादित किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डा० बी० एस० पाण्डेय, डा० ईश्वर चन्द्र वर्मा तथा डा० शीला पाण्डेय ने निभायी। भाषण प्रतियोगिता श्रवण मिश्र राही के संयोजन में सम्पन्न हुयी। सीनियर वर्ग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की आस्था सिंह प्रथम सी० एस० एन० कालेज के हर्ष वर्धन मिश्र द्वितीय और वेणी माधव कालेज की वैष्णवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहें।

कार्यक्रम का शुभारम्भ में सरस्वती की चित्र पर मार्ल्यापण तथा पुष्प अर्पित कर हुआ। प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत सदन अध्यक्ष अरुणेश वाजपेयी ने तथा आभार प्रदर्शन मंत्री मनीष कुमार मिश्र ने किया कार्यवाही का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया ।

सदन का समापन समारोह गुरूवार को 11:00 बजे सदन सभागार में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और "हिन्दी की वैश्विक स्वीकार्यता" विषय पर डा० तारकेश्वर गुप्ता के मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान से सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्र सरकार के सेवा निवृत्त हिन्दी सलाहकार एस० एन० अग्निहोत्री उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow