फिजियोकॉम्फी सेंटर में गर्भवती महिलाओं का बेहतर सुविधाओं के साथ होगा इलाज

वरिष्ठ फिजियोथेरेपी चिकित्सक श्रीमती शिग्धा सिंह ने बताया कि फिजियोकॉम्फी सेंटर में गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

जुलाई 15, 2024 - 12:40
 0  22
फिजियोकॉम्फी सेंटर में गर्भवती महिलाओं का बेहतर सुविधाओं के साथ होगा इलाज
फिजियोकॉम्फी सेंटर में गर्भवती महिलाओं का बेहतर सुविधाओं के साथ होगा इलाज

कानपुर। उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ फिजियोथेरेपी चिकित्सक श्रीमती शिग्धा सिंह ने कहा कि फिजियोकॉम्फी सेंटर में गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

रतन लाल नगर स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पूरे विधि-विधान के साथ फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कंपोस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सेंटर में मरीजों को आधुनिकतम मशीनों से बेहतर उपचार दिया जाएगा।

श्रीमती सिंह ने कहा कि अगर कोई गरीब परिवार का मरीज उनके सेंटर पर आता है तो उसका भी इलाज किया जाएगा।इससे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत फिजियोथेरेपी सेंटर के निदेशक रमन प्रताप सिंह ने किया।

श्री सिंह ने बताया कि इस फिजियोथैरेपी सेंटर में शहीदों के परिजनों के इलाज में 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शहर का एकमात्र सेंटर है जहां गर्भवती महिलाओं का इलाज नई तकनीक और मशीनों से किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow