नर्वदेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट एवं आरोग्य भारती शाखा प्रतापगढ द्वारा आयोजित की गई निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
विकासखंड शिवगढ़ के पाण्डेय का पुरवा लच्छीपुर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आरोग्य भारती एवं नर्वदेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट के द्वारा

24-02-2024, प्रतापगढ़, विकासखंड शिवगढ़ के पाण्डेय का पुरवा लच्छीपुर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आरोग्य भारती एवं नर्वदेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट के द्वारा पूर्णिमा के पर्व पर जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 120 लोगों का इलाज व निशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में जनपद के विभिन्न पैथियो के चिकित्सकों ने सहभागिता करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर वाराणसी के एडीजे राकेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है मानव सेवा एक पुनीत कार्य है। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया ।गांव तक सुविधाएं बेहतर तरीके से पहुंचे इस दिशा में लोगों को जागरूक करने की जरुरत है।
आने वाले समय में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम न्यायालय पट्टी के जज अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्रामीण अंचलों में करने से गांव तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आसानी से पहुंचता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु उपाध्याय व सञ्चालन डा भारत नायक ने किया।
आयोजन में अपर जिला जज की पत्नी प्रतिभा पांडे ,उपाध्यक्ष अमित शुक्ला उपसचिव धर्म प्रकाश पांडे संरक्षक गण डॉक्टर एस के शर्मा डॉ नीलेश डॉ विवेक पाण्डेय डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव बजरंग कौशिक अधिवक्ता आशीष पाण्डेय शाहिद मौजूद रहे। शिविर में भारी संख्या में गांव की महिलाओं बुजुर्ग ने डॉक्टर से परामर्श और निशुल्क दवाएं प्राप्त की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित पांडे ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित ।
What's Your Reaction?






