Food Poisoning से 4 भाई-बहनों की तबीयत खराब, मासूम की मौत से परिवार में मचा कोहराम*
फिरोजाबाद : जिले के मक्खनपुर क्षेत्र के गांव चमरौली में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार भाई-बहन बीमार हो गए, और एक मासूम की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पीड़ित परिवार के पिता रामरतन, जो मक्खनपुर स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर पर बाजार से केले लेकर आए थे। उनके छह बच्चे—कृष्णकांत (15), प्राची (11), लक्ष्मी देवी (9), राखी (7), अमित (6), और हिमांशु (2)—ने ये केले खाए थे। इसके बाद सभी बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सबसे छोटे बेटे हिमांशु की हालत गंभीर होने पर पिता उसे गांव के एक चिकित्सक के पास ले गए।
चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हिमांशु को बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इसके बाद, पिता ने हिमांशु को बाजार में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया, जहां इलाज के दौरान ही हिमांशु ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सुंदरम कुमार
What's Your Reaction?