यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कानून के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

टीआरसी लॉ कॉलेज में ग्लोबल वार्मिंग: कारण, प्रभाव एवं रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन

जून 5, 2024 - 16:46
 0  10
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कानून के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कानून के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

उत्तर प्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को टीआरसी लॉ कॉलेज सतरिख में ग्लोबल वार्मिंग: कारण, प्रभाव एवं निवारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नाका पैसार शाखा के प्रबंधक एवं कर्मचारी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

कार्यशाला का उद्घाटन लॉ कॉलेज प्रबंधक डॉ. सुजीत चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यशाला में विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. मंजय यादव ने पर्यावरण पर हानिकारक गैसों के प्रभाव, पौधों के संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग के कारणों और उन्हें रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया।

लॉ कॉलेज की जाह्नवी यादव, अनिमा मिश्रा, आदित्य नारायण जायसवाल तथा प्रवक्ता अंकित मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, अवनीश शर्मा आदि ने ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दुष्प्रभावों को रोकने के लिए अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता श्रद्धा त्रिवेदी ने किया तथा सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यशाला के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक केके वर्मा, अनीता वर्मा, ज्योति अग्रवाल, शुभम विश्वकर्मा एवं लॉ कॉलेज के प्रबंधक डॉ. सुजीत चतुर्वेदी सहित सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने टीआरसी लॉ कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया।

कार्यशाला के अंत में प्रबंधक डॉ. चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता नवीन सिंह, अमजद अंसारी, वीर विक्रम सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow