मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी-एडीएम

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि दिनांक 04 जून 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना नवीन महुली मण्डी स्थल पर की जायेगी।

जून 3, 2024 - 13:38
 0  28
मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी-एडीएम
मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी-एडीएम

उन्होने बताया है कि मतगणना स्थल पर ईवीएम के मतगणना कार्मिक (गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइको आब्जर्वर), पोस्टल बैलेट के मतगणना कार्मिक (गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर) तथा प्रत्याशी/एजेन्ट मोबाइल या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, ज्वलनशील पदार्थ अथवा पानी की बोतल, इलेक्ट्रानिक वाच आदि कोई भी सामग्री नही ले जायेगें, इन्हें पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया है।

उन्होने कहा कि बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी, मतगणना अभिकर्ता मतगणना दिवस को सुबह 7 बजे तक मतगणना केन्द्र पर प्रवेश कर लेगें। ईटीपीबीएमएस में लगे गणना सुपरवाइजर एवं ईवीएम के मतगणना में लगे कम्प्यूटर आपरेटर स्कैनिंग हेतु अपना मोबाइल फोन ला सकते है और ओटीपी प्राप्त होने के उपरान्त मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर देगें। उन्होने बताया है कि मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू होगी, मतगणना शान्तिपूर्ण तरीके से सभी के सहयोग सम्पन्न करायी जा सके इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सभी से सहयोग एवं मतगणना के पश्चात् जनपद का माहौल शान्तिपूर्ण रहे इसके लिये चुनाव परिणाम आने के बाद किसी प्रकार के विजयी जुलूस न निकालने की अपील की गयी है।

#ElectionsResults 

#loksabhaelectionresult2024 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow