आयुक्त ,पुलिस महा निरीक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया मतगणना स्थल का निरीक्षण
(आनन्दी मेल सवांददाता) अंबेडकर नगर - आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या श्री गौरव दयाल , पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा मतगणना 04 जून 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक समस्त सहायक रिटर्निग आफिसर मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान आयुक्त तथा पुलिस महा निरीक्षक द्वारा विधानसभा कटेहरी, आलापुर,जलालपुर ,टांडा ,
अकबरपुर मतगणना कक्ष तथा पोस्टल बैलेट कक्ष व मीडिया सेंटर का जायजा लिया गया तथा आयुक्त महोदय , पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रत्येक फ्लोर पर एक अस्थाई अस्पताल स्थापित कर दिया गया है साथ ही साथ हर विधानसभा के मतगणना स्थल पर चिकित्सक की टीम नियुक्त भी कर दिया गया है। मतगणना के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रत्येक विधानसभा वार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।जिससे सुचारू रूप से मतगणना संपन्न कराया जा सके।
गर्मी को देखते हुए सभी स्थानों पर कूलर,एग्जॉट फैन की व्यवस्था कर दी गई।भीड़भाड़ वाले स्थान पर मिस्ट फैन( हवा के साथ पानी फेकना) छत एवं दीवारों पर पानी डालने की व्यवस्था की की गई है। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है तथा मीडिया कर्मी को पास भी जारी किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?