प्रतापगढ़ में शनिवार को मतदान सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा - जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने हेतु 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का करेंं प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी

मई 24, 2024 - 18:15
 0  31
प्रतापगढ़ में शनिवार को मतदान सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा - जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रतापगढ़ में शनिवार को मतदान सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा - जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों रामपुरखास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी एवं रानीगंज में 1833312 मतदाता शनिवार 25 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें पुरुष मतदाता 970013, महिला मतदाता 863294 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 05 शामिल हैं।

लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण में प्रतापगढ़ जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर 1902 मतदान दलों को एटीएल मैदान के लिए रवाना किया गया।

जिले में मतदान को सुरक्षित, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं बिना किसी बाधा के सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैन्य बल, पीएसी एवं पुलिस बल तथा होमगार्ड तैनात किये गये हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे।

सामान्य प्रेक्षक एवं जिला मजिस्ट्रेट ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट एवं चुनाव सामग्री संबंधित काउंटरों से दिलवाकर निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना करें।

अर्धसैनिक बल, पीएसी और सुरक्षा बल के पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित डा. विंध्याचल सिंह, डा. मोहम्मद अनीस, धर्मेंद्र कुमार ओझा आदि ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी में विशेष सहयोग दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow