आम चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई

मई 10, 2024 - 10:16
 0  20
आम चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
आम चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

अंबेडकर नगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक सुहर्ष भगत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस प्रेक्षक ओमपति जम्वाल द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

प्रेक्षक ने अपना परिचय देते हुए 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर के सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से परिचय पूछा।

इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।

प्रेक्षक ने प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी मांगे और उन्हें बताया कि कोई भी प्रत्याशी/प्रतिनिधि एवं अन्य लोग अपनी शिकायत एवं सुझाव के लिए सर्किट हाउस में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक मिल सकते हैं। और आप शिकायत और सुझाव मोबाइल नंबर (सामान्य पर्यवेक्षक मोबाइल नंबर 9559167100 और पुलिस पर्यवेक्षक मोबाइल नंबर 7752827100) पर भी दे सकते हैं।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डे, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, जिला सूचना अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी, समस्त प्रत्याशी/प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow