डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लायंस क्लब प्रतापगढ़ "गौरव" द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
संवाददाता
प्रतापगढ़ - लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव द्वारा 1जुलाई को डॉ वी सी राय के जन्मदिन डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिष्ठित होटल में किया गया।क्लब अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के पश्चात ला.सारिका कुन्दलानी द्वारा ध्वज वंदना की गई। संस्थापक अध्यक्ष MJF ला डॉ बृजभानु सिंह द्वारा डॉ वी सी राय का जीवन परिचय कराते हुए डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सम्मान समारोह में चिकित्सा एव चार्टर्ड अकाउंटेंट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8डॉक्टर एवं 2 चार्टर एकाउंटेंट को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ रवी शंकर पांडेय , डॉ अजय केसरवानी , डॉ ज्योति केसरवानी , डॉ शुधॉशू उपाध्याय , डॉ कामायनी उपाध्याय ,डॉ प्रमोद तिवारी , डॉ रोली तिवारी , डॉ गौरव पाण्डेय , CA अर्पित खण्डेलवाल , एवं CA सुरभि खण्डेलवाल , को क्लब द्वारा माल्यार्पण कर स्वर्ण मैडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष मालिनी केसरवानी ने बताया कि पृथ्वी पर डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। समाज में आप लोगों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आज लायंस सत्र के प्रथम दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर संस्था आप सभी चिकित्सक लोगों को सम्मानित कर संस्था खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन Mjf मनीष केसरवानी,जोन चेयरपर्सन ला.आनंद केसरवानी , सचिव श्रद्धा केसरवानी , दीपमाला मिश्र, MJF राकेश शुक्ला , रवि सिंह , जय प्रकाश खण्डेलवाल , सतवीर सिंह , हरीश सैनी , राजेश कुन्दलानी , पुष्पांजलि शुक्ला, महिला संजोजिका डॉली केसरवानी एवं प्रेम लता खण्डेलवाल , मनीष केसरवानी २ , पंकज मिश्रा , संदीप मिश्रा , सनी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिशिर खरे तथा आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक MJF पियुष कांत शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।
What's Your Reaction?