ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, अधिवक्ताओं ने किया संपर्क अभियान

जिला न्यायालय में अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता की अगुवाई में हुई अपील

मई 22, 2024 - 20:01
 0  17
ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, अधिवक्ताओं ने किया संपर्क अभियान
ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, अधिवक्ताओं ने किया संपर्क अभियान

प्रयागराज। जिला न्यायालय प्रयागराज में बुधवार को लोक जागरण मंच प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रहित में मतदान करने तथा आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए चौरासी खंभा से शुरू हुआ अभियान तहसील सदर के सामने, बारह खंभा नई बिल्डिंग के सामने, मुख्तार खाना जिला बार एसोसिएशन हॉल तथा चैंबर रजिस्ट्री कार्यालय के बगल व पीछे स्थित स्थानों पर चलाया गया।

अभियान का नेतृत्व हाईकोर्ट में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मेहता, मुख्य स्थायी अधिवक्ता तृतीय मनोज कुमार सिंह व मुख्य स्थायी अधिवक्ता चतुर्थ शीतला प्रसाद गौड़ शीतल तथा अधिवक्ता वर्ग प्रमुख डॉ. अवधेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।

सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई कि वे 25 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर राष्ट्रहित में मतदान करें तथा अधिक से अधिक मतदान कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर गया प्रसाद सिंह, प्रणेश दत्त त्रिपाठी, कृष्ण मोहन मिश्र, लेखराज सिंह, हरिश्चंद्र केसरी, अखिलेश शर्मा, हरिमोहन श्रीवास्तव, आलोक शर्मा, राजेश तिवारी, काशी नाथ सिंह, संतोष कुमार निगम, कुलदीप सिंह चौहान, प्रदीप सिंह सिसौदिया, अभिषेक शुक्ला, डा. लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र द्विवेदी, गुरु शरण श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश याद, विजय यादव, कृष्णकांत पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, शैलेंद्र प्रताप सिंह, वेदमणि त्रिपाठी, अतुल सिंह चौहान, सुरेंद्र नाथ मिश्र, जितेंद्र श्रीवास्तव, पहल सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राठौर, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ऊष्मा मिश्रा, दिव्या ओझा, शिखा दीक्षित, श्वेता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow