दिल्ली रूट पर जाने वाली सभी बस सात मई से बंद रहेंगी
सात मई से दिल्ली रूट पर बंद हो जाएंगी बसें
अंबेडकरनगर। जिले से कानपुर और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
चुनाव में आठ बसें घाटे में चले जाने के कारण अब अकबरपुर बस स्टेशन से केवल दो बसें ही कानपुर के लिए संचालित हो रही हैं, जबकि सात मई से दिल्ली जाने वाली तीन बसों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में बस से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।
लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए अकबरपुर से विभिन्न जिलों में बसों के जाने का सिलसिला जारी है।अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में कुल 65 बसें हैं। अब तक कुल 26 बसें दूसरे जिलों में जा चुकी हैं।
ऐसे में मौजूदा समय में मात्र 39 बस ही शेष रह गई हैं। एआरएम कार्यालय के अनुसार कानपुर के लिए कुल दस बसों का संचालन होता रहा है।
एक मई को आठ बस चुनाव के लिए दूसरे जनपद चली गईं। इसके चलते कानपुर के लिए अब मात्र दो बसाें का ही संचालन अकबरपुर बस स्टेशन से हो रहा है। इसके अलावा सात मई को सात बसें दूसरे जनपद में होने वाले चुनाव के लिए चली जाएंगी।
ऐसे में दिल्ली के लिए चलने वाली तीन बसों का संचालन भी सात मई से ठप हो जाएगा।आने वाले दिनों में कुछ और भी बसें चुनाव के लिए अन्य जनपद रवाना होंगी।
ऐसे में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी दिनों में और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उधर एआरएम सीवीराम ने बताया कि यात्रियों के हित को देखते हुए बसों का चक्कर बढ़ाया जा रहा है।
What's Your Reaction?