यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलायें:- DM Hardoi
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी तथा छात्रों की तरह स्वयं भी अधिकारियों के साथ हाथ में हाथ जोड़कर जंजीर की तरह मानव श्रखंला बनायी।

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) - आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सीएसएन पीजी कालेज परिसर में विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं के बनायें मानव श्रखंला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी तथा छात्रों की तरह स्वयं भी अधिकारियों के साथ हाथ में हाथ जोड़कर जंजीर की तरह मानव श्रखंला बनायी।
मानव श्रखंला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज शपथ लें कि स्वयं बिना हेलमेट मोटर साईकल, स्कूटी नहीं चलायेगें और चार पाहिया वाहन चलाते समय ड्राइवर सहित अन्य बैठे लोगों को सीट बेल्ट लगवायेगें। उन्होने शपथ दिलायी कि वाहन चलाते वक्त फोन पर बात न करें, शराब पीकर वाहन न चलाये, ड्राईविंग लाईसेंस बिना वाहन न चलाये और यातायात के अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलायेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन स्वयं करें और अपने पारिवारीजनों सहित जन सामान्य को भी जागरूक करें तथा स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कल 24 जनवरी 2024 को सभी स्कूल, कालेज, ब्लाक, तहसील एवं मुख्यालय पर रसखान प्रेक्षागृह में यूपी स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की स्थापना एवं प्रदेश से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों से अवगत कराया जायेगा, इसलिए सभी छात्र-छात्राएं यूपी स्थापना दिवस पर विद्यालय अवश्य जायेें। उन्होने कहा इसके साथ ही 25 जवनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सभी बूथा के अलावा, ब्लाक, तहसील एवं मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज में भव्य रूप में मनाया जायेगा।
उन्होने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो गयी है वो वोटर ऐप के माध्यम से अपना नाम विधान सभा मतदाता सूची में दर्ज करायें और अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के साथ मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करें और 25 जनवरी को अपने घरवालों के साथ अपने बूथ पर अवश्य जाये और बूथ पर मतदान के दिखायी जाने वाले वीडियो फिल्म जरूर देखकर मतदान के प्रति जागरूक हो। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, एआरटीओ दया शंकर तथा सीएसएन पीजी कालेज के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियम पालन करने की सलाह दी। मानव श्रखंला में जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व शिक्षकों सहित भारी संख्या में विभिन्न विद्यालयोें के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?






