डीएम के साथ जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्कफोर्स की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

अगस्त 3, 2024 - 12:14
 0  14
डीएम के साथ जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक
डीएम के साथ जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक

अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्कफोर्स की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने एजेंडे के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

परिषदीय विद्यालयों की निपुण कार्ययोजना में विद्यालयों को ए, बी एवं सी श्रेणी में रखा गया है। जिसमें ए श्रेणी के विद्यालयों का मूल्यांकन माह अक्टूबर 2024 में किया जाना है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत रणनीतियों एवं 5 सूत्रीय टूलकिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

निपुण टास्कफोर्स के सभी सदस्यों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं एआरपी से बात की तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।विभाग में प्रयुक्त विभिन्न एप जैसे दीक्षा एप, रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, समर्थ एप, शारदा एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने हेतु नगर पंचायत/नगर पालिका से विशेष सहयोग प्राप्त करने हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।

उपरोक्त के साथ-साथ वित्तीय व्यय, एमडीएम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow