जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की बैठक

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की बैठक।

जुलाई 16, 2024 - 16:28
 0  19
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की बैठक

अंबेडकर नगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की बैठक आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई।

प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई भूपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि विभाग द्वारा जिले को प्रतिवर्ष 2000 प्रशिक्षुओं को नियोजित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निदेशक ने साप्ताहिक आधार पर वर्गीकरण कर 38 प्रशिक्षुओं को नियोजित करने के आदेश दिए हैं।

इसी क्रम में आईटीआई के कर्मचारी इस वित्तीय वर्ष में अब तक मात्र 85 प्रशिक्षुओं को ही नियोजित कर पाए हैं, जो लक्ष्य से काफी कम है। इस योजना में लक्ष्य प्राप्ति हेतु उपयुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि यदि जनपद में ऐसी उद्योग अप्रेंटिस योजना संचालित है तो उसे तत्काल एनएपीएस पोर्टल पर नियमानुसार पंजीकृत कराया जाये तथा पोर्टल पर रिक्तियों की संख्या प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

साथ ही प्राचार्य आईटीआई को रिक्त पदों को भरकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उद्योग विभाग से नामित सदस्य राम प्यारे विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग, श्रमायुक्त, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

अंत में, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया तथा सभी सम्मानित सदस्यों से सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow