'DM' ने स्कूली बच्चों द्वारा पौधों की शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने डीएफओ, जिला विकास अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा पौधों की शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जुलाई 15, 2024 - 15:56
 0  22
'DM' ने स्कूली बच्चों द्वारा पौधों की शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंबेडकर नगर। तहसील अकबरपुर अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज याकूबपुर कटैया परिसर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता एवं डीएफओ डॉ. उमेश तिवारी की उपस्थिति में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने सरकारी स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही डीएफओ, जिला विकास अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और रोपे गए पौधों को बचाएं। "एक पेड़ माँ के नाम" हर खेत पर एक टीला, हर टीले पर एक पेड़, कम होती जा रही हैं साँसें, आओ पेड़ लगाएं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान हरित आवरण को बढ़ाने के लिए 36.50 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है।

इससे पहले जिलाधिकारी ने 20 जुलाई 2024 को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया था- गृह विभाग/पुलिस विभाग- 8600

उद्यान विभाग-166374

स्वास्थ्य-12775

श्रम विभाग-2880

उच्च शिक्षा विभाग-19452

तकनीकी शिक्षा-6372

बेसिक शिक्षा विभाग-14896

माध्यमिक शिक्षा विभाग-12194

ऊर्जा विभाग-3583

उद्योग विभाग-13026

सहकारिता विभाग-7600

पशुपालन विभाग-4266

कृषि विभाग-350000

जल विद्युत विभाग-11732


लोक निर्माण विभाग-12701नगरीय विकास विभाग-24433पंचायती विभाग-137579ग्रामीण विकास विभाग-1348671
पर्यावरण विभाग -80676
वन विभाग -1224700 लक्ष्य दिया गया है। विभाग शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत वृक्षारोपण करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow