जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी टांडा आशीष सिंह के साथ तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया।

जुलाई 12, 2024 - 17:04
 0  11
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उप जिलाधिकारी टाण्डा मोहनलाल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी टाण्डा आशीष सिंह के साथ तहसील टाण्डा अन्तर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया तथा हनुमानगढ़ी घाट से थिरुआ ब्रिज एवं माझा तक मोटर बोट के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया तथा बाढ़ पूर्व तैयारियों हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिससे बाढ़ के समय वहां के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हनुमानगढ़ी घाट पर सौन्दर्यीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा संबंधितों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

सरकारी उचित दर की दुकान मोहल्ला हनुमानगढ़ी टांडा अंबेडकर नगर का भी निरीक्षण किया गया।मौके पर मौजूद राशन डीलर से राशन वितरण की जानकारी ली गई।

राशन डीलर ने बताया कि दुकान 14 सितम्बर से 13 मार्च तक प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक तथा 14 मार्च से 13 सितम्बर तक प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहती है।

जिलाधिकारी ने मोहल्ले में राशन कार्ड धारकों से राशन वितरण की जानकारी ली। राशन कार्ड धारकों ने बताया कि हम सभी को समय पर राशन मिलता है।

जिलाधिकारी ने मंदिर के अंदर फ्रिज उपलब्ध कराने को कहा है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा ने बताया कि 22 जुलाई 2024 से हनुमानगढ़ी घाट पर सरयू आरती की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow