प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बड़ौदा यूपी बैंक के जिला समन्वयक एवं समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि किसानों को केसीसी ऋण सुगमतापूर्वक जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के पात्र किसानों को समय पर बीमा कवर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि यदि उनकी फसल को संभावित नुकसान हो तो नुकसान होने की स्थिति में नियमानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ प्रदान किया जा सके।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय सहित बड़ौदा यूपी बैंक के सभी शाखा प्रबंधक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






