DM द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी बैनामे दारो को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी डीलरों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

जुलाई 6, 2024 - 16:25
 0  36
DM द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी बैनामे दारो को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर किया सम्मानित
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी बैनामे दारो को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

अंबेडकर नगर। तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सत्य नारायण पुत्र मोती लाल ने 0.730 हेक्टेयर भूमि का बैनामा यूपीडा के पक्ष में कराया था, उन्हें 01 करोड़ 01 लाख 78 हजार 525 रूपये का भुगतान किया गया।

प्रवीण कुमार पुत्र राम बरन, प्रीतम पुत्र राम बरन, पंकज पुत्र राम बरन ने 0.7030 हेक्टेयर का बैनामा यूपीडा के पक्ष में कराया था, उन्हें संयुक्त रूप से 99 लाख 01 हजार 758.00 रुपये का भुगतान किया गया।

इसके अलावा राम सागर पुत्र मोती लाल ने 0.730 हेक्टेयर का बैनामा कराया था, उन्हें 1 करोड़ 01 लाख 89 हजार 846 रुपये मुआवजा मिला।

जिलाधिकारी ने इन सभी किसानों के प्रति अम्बेडकर नगर औद्योगिक कॉरिडोर में दी गई भूमि तथा अम्बेडकर नगर जिले के औद्योगिक विकास में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उपजिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, एआईजी स्टांप अविनाश पांडेय, तहसीलदार अकबरपुर व किसान मौके पर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow