कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक

समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई

जुलाई 4, 2024 - 10:27
जुलाई 4, 2024 - 10:54
 0  26
कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। अब तक अनुसूचित जाति/जनजाति आर्थिक सहायता के लिए 100 प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किए जा चुके हैं, बजट आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

सांसद प्रतिनिधि लवकुश वर्मा ने सभी लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान कराने को कहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत नए सत्र के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं का कम से कम माह में एक बार निरीक्षण करें।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 186 आवेदन पत्रों पर जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद शीघ्र ही लाभार्थियों के आधार आधारित खाते में भुगतान कर दिया जाएगा।

वृद्धाश्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी रक्षाबंधन त्यौहार से पूर्व वृद्धाश्रम में रहने वालों को कच्चा माल उपलब्ध कराकर रक्षाबंधन कराएं तथा स्वरोजगार को बढ़ावा दें।

वृद्धावस्था पेंशन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी पात्र/अपात्र पेंशनरों का सत्यापन कार्य शीघ्र किया जाये, जिससे लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान किया जा सके।तथा खण्ड विकास अधिकारी/तहसील स्तर पर लम्बित प्रपत्रों का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये।

सामूहिक विवाह हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से बोली लगाएं तथा ग्रामीण/शहरी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के पश्चात ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराएं।

छात्रवृत्ति हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से समस्त विद्यालयों को मास्टर डाटा/फीस/पाठ्यक्रम सत्यापन हेतु निर्देशित करें। ट्रांसजेंडर योजना के तहत आने वाली सदस्य प्रतिनिधि चंपा किन्नर, संध्या किन्नर ने आधार कार्ड में सुधार की मांग की। 

पीएम अजय योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान बढ़ईपुर, कुर्चा द्वारा हैंडपंप ठीक कराने की जानकारी दी गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अपने स्तर से जांच कर यूपी सिडको को निर्देशित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, तहसीलदार, किन्नर समाज के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow