15 से 21 जून तक होने वाले योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग करें योगाभ्यास-Dm

15 जून को सुबह 6 बजे शहीद उद्यान में होगा योग सप्ताह दिवस का उद्घाटन

जून 14, 2024 - 06:22
 0  29
15 से 21 जून तक होने वाले योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग करें योगाभ्यास-Dm
15 से 21 जून तक होने वाले योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग करें योगाभ्यास-Dm

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में 15 से 21 जून तक चलने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जयराम यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर योग सप्ताह (15 जून से 21 जून तक प्रातः 7 बजे से) एवं दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून को) का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 15 जून को प्रातः 6 बजे शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) में योग सप्ताह दिवस का भव्य शुभारंभ किया जाएगा।

योग सप्ताह कार्यक्रम के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि 15 जून को आयुष विभाग एवं नगर विकास द्वारा शहीद उद्यान में योगाभ्यास कराया जायेगा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा योगाभ्यास विकास खण्ड सभागार में कराया जायेगा।

इसी प्रकार 16 जून को सभी एपीएचसी (आरोग्य मेला) एवं बेल्हा देवी परिसर, 17 जून को डायट संस्थान, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा शहीद उद्यान प्रतापगढ़ में योगाभ्यास कराया जाएगा।

18 जून को सभी बीज गोदामों, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान परिसर एवं जिला कारागार, 19 जून को विकास खंड स्तर पर सभी आईटीआई महाविद्यालय एवं व्यापार मंडल तथा 20 जून को महाविद्यालय एवं महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में योग कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 जून से 21 जून तक सभी आयुष अस्पतालों, सभी आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र/योग कल्याण केंद्र, वृद्ध आश्रम चिलबिला और शहीद उद्यान में प्रतिदिन योग किया जाएगा।

जिला स्तर पर 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में वृहद योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम लोगों को प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योग करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि 21 जून को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं अन्य संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योग कर सकें।

अमृत ​​सरोवर, पंचायत भवन एवं विद्यालयों में भी योग कराया जाए।ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि पुलिस लाइन परिसर की बाउंड्री पर वॉलपेंटिंग का कार्य कराया जाए।

उन्होंने कहा कि योग संस्थान के मास्टर ट्रेनरों का भी सहयोग लिया जाए ताकि लोगों को अच्छे से अभ्यास कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जयराम यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा योग संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow