जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की

सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधारें अन्यथा होगी कार्रवाई

जून 12, 2024 - 20:23
 0  27
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैंप कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड से संबंधित फ्लैगशिप कार्यक्रमों की मई 2024 तक की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग, कृषि विभाग, उर्वरकों की उपलब्धता, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सड़क निर्माण कार्य, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांग/वृद्धावस्था/निराश्रित महिला पेंशन, जल जीवन मिशन, पंचायती राज विभाग, सामाजिक वानिकी, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतु निर्माण, पारिवारिक लाभ, निर्माण कार्य, राशन कार्ड, स्टांप रजिस्ट्रेशन आदि कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की सतत् मॉनिटरिंग करते रहें तथा अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, उन्हें निर्धारित समयावधि में निपटाएं, सभी संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा खराब रैंकिंग वाले विभागों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवंटित लक्ष्य के अनुसार ही वृक्षारोपण का कार्य किया जाए, सभी विभाग जो भी वृक्ष लगाएं उनकी देखभाल भी करें तथा वृक्षों को बचाएं।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं बाट-माप अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन्हें जो भी कार्य एवं जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करें, कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, इस पर विशेष ध्यान दें, पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow