संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024-26 के सफल आयोजन हेतु डीएम के साथ बैठक
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई
अंबेडकर नगर। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था, शुचिता से संबंधित मानकों आदि का शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कड़ाई से पालन किया जाए।
शासन व विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में कहा गया कि प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में कक्ष निरीक्षक या अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करने पाए।
बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को गर्मी के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, गेट पर महिलाओं के लिए अलग से चेकिंग, चिकित्सा सुविधा आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों, स्ट्रेटजिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
प्रत्येक केन्द्र पर एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल तथा दो महिला कांस्टेबल तैनात किये गये हैं।
अम्बेडकर नगर जिले में उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड परीक्षा प्रवेश परीक्षा 2024-26 के आयोजन हेतु कुल 16 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
इस परीक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए सरकार ने परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित, सुचारू, निष्पक्ष एवं स्वच्छ ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं।
शासन एवं आयोजक विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रतिनिधि एवं दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, सभी केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?