DLSA प्रतापगढ़ ने लोगों को जागरूक कर लोक अदालत के फायदे बताए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

अगस्त 20, 2024 - 16:06
 0  31
DLSA प्रतापगढ़ ने लोगों को जागरूक कर लोक अदालत के फायदे बताए
DLSA प्रतापगढ़ ने लोगों को जागरूक कर लोक अदालत के फायदे बताए

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश माननीय श्री अब्दुल शाहिद जी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय प्रतापगढ़* के आदेशानुसार एवं माननीय अपर जिला न्यायाधीश श्री सुमित पवार जी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली, मध्यस्थता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर 2024 विषय पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लोगों को सम्बोधित करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पट्टी श्री तनवीर अहमद जी ने कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता के लिए पात्र व्यक्ति लीगल एड क्लीनिक से सम्पर्क कर निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैवाहिक विवादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से सुलझाने के लिए प्रभावित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्य तहसील में स्थित कानूनी सहायता क्लिनिक से संपर्क कर सकते हैं।

तहसीलदार पट्टी श्री पवन कुमार सिंह जी सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ने 14 सितम्बर 2024 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऋण एवं मोटर दुर्घटना दावा तथा अन्य समझौता योग्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सकता है।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पी.एल.वी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय, निदेशक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु स्पांसरशिप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनकी आयु 1 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम है, जिनके माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मृत्यु हो गई है या उनके माता-पिता गम्भीर रूप से बीमार हैं या ऐसे बच्चे जो निराश्रित हैं, उन्हें स्पांसरशिप योजनान्तर्गत प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पीएलवी विशाल त्रिपाठी ने लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता की पात्रता के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार पट्टी श्री ब्रिजेश कुमार जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार तिवारी, अखिलेश तिवारी, जीवन लाल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow