Cyber fraud में दो अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े
अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को फ्राड किये गये 45 हजार रुपये तथा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार गया

सुमित गोस्वामी / मथुरा ब्यूरो
मथुरा। साइबर सैल व थाना फरह पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को फ्राड किये गये 45 हजार रुपये तथा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार गया है। एक अगस्त को थाना रिफाइनरी मथुरा पर प्रतीक शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी रामा पार्क रोड उत्तम नगर नई दिल्ली की लिखित तहरीर पर 45 हजार रुपये साइबर फ्रॉड कर हड़प लेने के मामले में पंजीकृत किया गया था।
पड़ताल में खाताधारक जमुना देवी पत्नी रामवीर निवासी नगला माना उस्फार थाना हाईवे का पाया गया। गहनता से जांच करने पर यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि जमुना देवी के दामाद बबलू पुत्र नत्थीराम निवासी गदालपुर थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान द्वारा जमुना देवी के खाता का प्रयोग किया जा रहा था। बबलू द्वारा अपने सहअभियुक्त अरमान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन के साथ मिलकर साइबर फ्राड किया था।
What's Your Reaction?






