Canara Bank क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 ने वृहद शिक्षा ऋण मेला में 5.5 करोड़ की मंजूरी प्रदान की

Canara Bank क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 खुदरा ऋण को बढ़ावा देने हेतु वृहद शिक्षा ऋण मेला में 5.5 करोड़ की मंजूरी प्रदान की

Sep 27, 2023 - 10:17
 0  21
Canara Bank क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 ने वृहद शिक्षा ऋण मेला में 5.5 करोड़ की मंजूरी प्रदान की
Canara Bank क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 ने वृहद शिक्षा ऋण मेला में 5.5 करोड़ की मंजूरी प्रदान की

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। Canara Bank क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 खुदरा ऋण को बढ़ावा देने हेतु वृहद शिक्षा ऋण मेला में 5.5 करोड़ की मंजूरी प्रदान की। ऋण मेला अंचल कार्यालय लखनऊ में अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया।  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आई आई आई टी) लखनऊ के उप रजिस्ट्रार विवेकानंद सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा ऋण मेले में शिरकत की। 

शिक्षा ऋण मेला के अंतर्गत 72 मेधावी छात्र छात्राओं को कुल 5.5 करोड़ रूपए ऋण की मंजूरी प्रदान की। यह ऋण विद्या तुरंत योजना के तहत बिना संपारश्विक प्रतिभूति के प्रदान किए जाएंगे। आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि केनरा बैंक में शिक्षा ऋण कम ब्याज दर पर और  आसान प्रक्रिया के साथ उपलब्ध है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी के लिए केनरा बैंक नोडल बैंक के रूप में नामित है और केनरा बैंक के द्वारा ही सदस्य बैंकों को सब्सिडी प्रेषित की जाती है।

रिटेल एक्स्पो का सफलता पूर्वक संचालन लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 1 के सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक लोक नाथ, आर ए एच के मंडल प्रबंधक विजय मिश्रा के साथ अंचल कार्यालय में रिटेल अनुभाग के वरिष्ठ प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर संतोष यादव और प्रशांत पांडे भी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी सर्व मित्र भट्ट वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow