यूपी में बिजनेस कल्चर का तीव्रता के साथ हुआ विस्तार
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश के अंतर्गत यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलसीडी टीवी लगाकर देखा गया और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना गया
इस अवसर डा.एल.एस.ओझा,जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं पार्षद भोला तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में क्राइम कम हुआ है और बिजनेस कल्चर का तीव्रता के साथ विस्तार हुआ और उत्तर प्रदेश में व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना है जिसके कारण देश दुनिया के बड़े व्यापारी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और निश्चित रूप से विकसित भारत सबसे बड़ी भूमिका विकसित उत्तर प्रदेश निभाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक सचिन जायसवाल रहे।संचालक मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर प्रमुख रूप से राजेश केसरवानी,प्रमोद जायसवाल,संजय सिंह,नटवरलाल भारती,गिरजेश द्विवेदी,कृतज्ञ नारायण,महेंद्र तिवारी,हरीश पासवान,भोला तिवारी,राजू गर्ग,हरदेव सिंह, अजय अग्रहरि,शाहिद उस्मान,सुरेश कुमार पाठक, मुजीब,मनोज शेट्टी,उत्कर्ष तिवारी आदि रहे।
What's Your Reaction?