कनपुरिया टैलेंट से अभिभूत हुए बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान

संजय शुक्ला कानपुर-  दीप होटल गोविंद नगर में पी एफ सी फिल्म्स द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन एक्टर मुस्ताक खान ने शिरकत की।

अप्रैल 30, 2024 - 14:14
 0  18
कनपुरिया टैलेंट से अभिभूत हुए बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान
कनपुरिया टैलेंट से अभिभूत हुए बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान

कनपुरिया टैलेंट को देखकर वह अभिभूत हो गए।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कानपुर के ऊपर बनी कई फिल्में देख कर मैं भी कानपुर के नाम से प्रभावित था लेकिन श्री प्रमोद गुप्ता की कृपा से मुझे यहां आने का मौका मिला जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।

अगर उनके द्वारा मुझे यह अवसर न प्राप्त होता तो मैं कनपुरिया टैलेंट से महरूम रह जाता। यहां के कलाकारों में बहुत ऊर्जा है और इसीलिए यहा राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार पैदा हुए है जिन्हीने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। 

प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह,अमित मिश्रा, मो. अरशद अंसारी,पी एफ सी फिल्म्स के डायरेक्टर /प्रोड्यूसर प्रमोद गुप्ता कोप- प्रड्यूसर नीरज और बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान  ने  दीप प्रज्वलित करके  कार्यक्रम का  शुभारंभ   किया। मुस्ताक खान जी ने बताया की पी एफ सी फिल्म्स ने प्रोडक्शन हाउस ने रियलिटी टीवी शो धमाल इंडिया डांस सुपर मॉम डांस के दीवाने कई सारे शो किया और चार सहर चलते हैं लव जिहाद रक्षक कई मूवीस एमएक्स प्लेयर हंगामा ओ टीटी पर रिलीज हो चुकी है हमेशा नई प्रतिभाओं को अपनी फिल्मों में मौका प्रदान किया है और उनके वहा से निकले कलाकार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे है। इस अवसर पर  निधि गुप्ता वेद प्रकाश सुधीर तिवारी जय  अवस्थी,कृति त्रिपाठी बबिता सिंह , अमित सिंह, एडिटेटर आदित्य निगम , डायरेक्टर अनुज तिवारी श्याम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow