अधिवक्ता कल्याण कोष में वृद्धि पर बार एसोसिएशन में बांटी गई मिठाई

अधिवक्ता कल्याण कोष में वृद्धि की वर्षगांठ पर कानपुर बार एसोसिएशन में मिठाई बांटी गई।

अगस्त 20, 2024 - 16:25
 0  14
अधिवक्ता कल्याण कोष में वृद्धि पर बार एसोसिएशन में बांटी गई मिठाई
अधिवक्ता कल्याण कोष में वृद्धि पर बार एसोसिएशन में बांटी गई मिठाई

कानपुर। अधिवक्ता कल्याण निधि में वृद्धि की वर्षगांठ पर कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने सर्वप्रथम कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री आदित्य सिंह सहित संघर्षशील साथियों नरेश चंद्र त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, आशीष गुप्ता, अतुल सिंह, अरविंद दीक्षित, हाजी मो वसीक, विजय सागर, संजीव कपूर, राम नवल कुशवाहा, नूर आलम, अनिल दीक्षित, राकेश सिद्धार्थ आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि वर्ष 2021 में आज ही के दिन अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि बढ़ाकर 5 लाख की गई थी, जिसकी वर्षगांठ हम यहां मना रहे हैं।

संघर्ष समिति संयोजक पं. रविन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि बढ़ाने के लिए वर्षों से चल रहे संघर्ष को अधिवक्ताओं के हित में पाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021 में आज ही के दिन अधिवक्ता कल्याण निधि की 30 वर्ष में परिपक्वता राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी तथा योजना के सुगम क्रियान्वयन के लिए निश्चित धनराशि का प्रावधान किया।

जिससे बढ़ी हुई परिपक्वता राशि का वितरण भी निरंतर हो रहा है। अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने पर हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं।

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी सहित कानपुर के सभी अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपये की परिपक्वता राशि पहले ही मिल चुकी है।

हमने अधिवक्ता कल्याण निधि की लड़ाई जीत ली है, अब हमारा संकल्प है कि हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना भी लागू करवाएंगे।

इनमें प्रमुख थे सी के सराफ, अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष, शिशिर पांडे मंत्री बार एसोसिएशन, मोहसिन खान, कंचन गुप्ता, सतेंद्र राय, विकास गुप्ता, नीरज निषाद, राजुल श्रीवास्तव, नवनीत पांडे, इंद्रेश मिश्रा, अंकुर गोयल, प्रियम जोशी , वगैरह।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow