BSP आगामी निकाय चुनाव में हासिल करेगी बड़ी उपलब्धि - संजय शर्मा
आनन्दी मेल संवाददाता अम्बेडकर नगर - जनपद का आलापुर तहसील क्षेत्र से BSP के जहांगीरगंज नगर अध्यक्ष एवं नरियांव ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान संजय शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को आगामी निकाय चुनाव में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी |

BSP जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सीटों पर अपना कब्जा जमाने एवं नीला परचम फहराने में कामयाब होगी | नवसृजित जहांगीरगंज नगर पंचायत से चुनावी समर में उतरने की तैयारियों में जुटे वरिष्ठ बसपा नेता संजय शर्मा मंगलवार को नरियांव में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे |
वरिष्ठ बसपा नेता संजय शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सत्ता में आने पर ही प्रदेश में कानून का राज स्थापित होगा | बहुजन समाज पार्टी ही सर्व समाज के लोगों की सच्ची हितैषी है | बहुजन समाज पार्टी ही समतामूलक समाज की स्थापना करेगी | उक्त मौके पर जहांगीरगंज बसपा नगर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन मिश्रा महासचिव रामअचल गौतम समेत कई अन्य लोग रहे मौजूद |