बीएलओ की वजह से मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब
(जैनुल आब्दीन) प्रयागराज। छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के दोनों सीट इलाहाबाद-फूलपुर के कई वार्डो में लोगों का नाम कटा रहा।
शहर के कीडगंज के पूरा ढाकु मुह्ल्ले मे कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब रहा। जिससे परेशान हुए मतदाता। यहाँ के मतदाता विनय ने बताया कि उनका और उनके पूरे पतिवार के सदस्यों का नाम इस बार वोटर लिस्ट से गायब रहा। इसी तरह उनके आस पड़ोस के लोगों का भी नाम कटा रहा। लोगों को कई घंटे तक अपना नाम लिस्ट में देखना पड़ा। फिर भी निराशा ही हाथ लगी।
वहीं थाना करैली क्षेत्र अंतर्गत गौस नगर इलाके में स्थित लेखपाल ट्रेनिग सेंटर के सामने एक बड़ी समस्या देखने को मिली। यहां पर बीएलओ के पर्ची बांटने की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी। सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर पर्चियां बांटी जा रही थीं, जिससे मतदाताओं को काफी असुविधा हुई। यह अव्यवस्था चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और व्यवस्थितता पर सवाल उठाती है। इस तरह की घटनाएं प्रशासन की तैयारी और व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं। अधिकारियों को इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों।
फूलपुर क्षेत्र में मतदान सूची से हजारों मतदाताओं का नाम कटने से मतदाताओं में निराशा हाथ लगी। बीएलओ की लापरवाही के चलते मतदान से वंचित रहे मतदाता।
What's Your Reaction?