BJP अपने शक्तिकेंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख की संरचना को अंतिम धार देना प्रारंभ

आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकर नगर - लोकसभा 55 अंबेडकर नगर में विजय कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने शक्तिकेंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख की संरचना को अंतिम धार देना प्रारंभ कर दिया है।प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर" मेरा बूथ सबसे मजबूत " को ध्येय वाक्य बना कर जिले के जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ,

अप्रैल 22, 2024 - 13:40
 0  22
BJP अपने शक्तिकेंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख की संरचना को अंतिम धार देना प्रारंभ
BJP अपने शक्तिकेंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख की संरचना को अंतिम धार देना प्रारंभ

 लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू व लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने लगातार विधानसभा संचालन समिति की बैठक कर आगामी 23 और 24 अप्रैल को शक्तिकेंद्र संयोजक, प्रवासी,प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख सह बैठक 315 शक्ति केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया है। सभी शक्तिकेंद्र पर एक अतिथि बैठक लेने जाएगा जो सारी संरचना मजबूत करेगा।

जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने बताया कि लाभार्थी संपर्क व घर-घर संपर्क ही भारतीय जनता पार्टी की जीत का सच्चा आधार है। गांव, गरीब किसान, मजदूर, महिला,युवा व्यवसायी,सभी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हैं और वह मन बनाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडे  को जीताने का संकल्प लें चुके हैं। प्रत्याशी का लगातार जनसंपर्क और लोगों से मिलने वाला प्यार दुलार इसका स्पष्ट संकेत है।

लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि विपक्ष जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के इस दिव्य भव्य मंदिर पर दर्शन करने से कतरा रही है उसे सनातन धर्म के लोग वोट की चोट से सीख देंगे "जो मेरे राम का नहीं वह किसी काम का नहीं "संपूर्ण समाज इस भाव को अंगीकार करके कमल खिलाने को आतुर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow