BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने चलाया मेरी माटी मेरा देश का महा अभियान

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चला जा मेरी माटी मेरा अभियान का कार्यक्रम इस अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से मिट्टी लाकर अमृत कलश में समर्पित किया और वसुधा वंदन एवं वीरों को नमन करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लिया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने 236 बूथों से घर घर जाकर लोगों से मिट्टी लिया और उन्हें देश के महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों और वीरों की बलिदान को इस स्मरण दिलाते हुए उन्हें नमन करने और अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प दिलाया।
अभियान में मुख्य रूप से सतीश प्रजापति,अंगद पटेल, अभिषेक गुप्ता,घनश्याम मौर्य,गौरी शंकर वर्मा,रॉबिन साहू, राजेश केसरवानी, नटेश्वर सिंह, कमलेश पाल,भोला यादव,सुशील निषाद,जयकिशन चौरसिया,प्रशांत सिंह,दिनेश सिंह, सोनू कुशवाहा, बलवन्त पटेल, पूनम विश्वकर्मा, सुमन आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






