नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य चुनाव में भाजपा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारतीय जनता पार्टी में नगर निगम प्रयागराज के कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में अपने चार प्रत्याशी उतारी थी और भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
प्रयागराज। इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में जीते हुए सभी प्रत्याशी पार्षद गुलाब पटेल ,पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा, पार्षद सुनीता चोपड़ा और पार्षद राममिलन पासी को माला पहनाकर जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के विचारों की जीत है और प्रयागराज नगर निगम को आगे बढ़ाने की जीत है।
बधाई देने वालों में डा.नरेंद्र कुमार सिंह गौड़,सांसद प्रवीण पटेल,अवधेश चंद्र गुप्ता,उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह, पार्षद किरन जायसवाल ,कुंज बिहारी मिश्रा,वरुण केसरवानी, रमेश पासी,राजेश केसरवानी मनीष केसरवानी,आंनद वैश्य सुदर्शन,विवेक अग्रवाल, राजू पाठक गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य राजन शुक्ला आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ने जीत की बधाई दी।
What's Your Reaction?