BJP 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी तैयारियां शुरू

अगस्त 11, 2023 - 17:39
 0  15
BJP 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी तैयारियां शुरू
BJP 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी तैयारियां शुरू

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प एवम नए भारत के सपने को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।देश विभिन्न कार्यक्रमों एवम संकल्पों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत पाक बंटवारे पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय किया है।जिसके लिए भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने बृहद रूप में वर्चुअल बैठकें कर कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।\

भाजपा जिलाध्यक्ष ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया है जिन्होने भारत के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाया था।कहा कि इतिहास के उस दुखद दौर के पीड़ित सभी लोगों की सहन शीलता और धैर्य की सराहना करता हूं।देश की बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि बंटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवाने वाले हमारे लाखों भाइयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि मंडलों,नगर पालिका/नगर पंचायतों में मौन जुलूस,विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर फोटो प्रदर्शनी एवम पुस्तकों का वितरण किए जाने की योजना संगठन ने बनाया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि जनपद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव को जिला संयोजक,जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र को सह संयोजक नियुक्त कर जिले में कार्यक्रम संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow