जिलाधिकारी द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा 2024- 26 जनपद के विभिन्न केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा 2024- 26 जनपद के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद अंबेडकर नगर में बीएड प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिलाधिकारी द्वारा बी.एन. इण्टर कॉलेज अकबरपुर, बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज अकबरपुर तथा संत कबीर इण्टर कॉलेज सैदापुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई।प्रथम पाली में निर्धारित समय प्रातः09.00 बजे से बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हुई।परीक्षा के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की तलाशी के बाद ही प्रवेश मिला।जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा कक्षों का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी कक्षों का गहनता से निगरानी की गई। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर विरेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष सम्मनपुर राजेश सिंह उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?