अनुष्का सेनेटरी शोरूम का शुभारंभ

फ़रवरी 16, 2024 - 16:34
 0  24
अनुष्का सेनेटरी शोरूम का शुभारंभ
अनुष्का सेनेटरी शोरूम का शुभारंभ

कानपुर- कल्याणपुर अंबेडकरपुरम में विशाल अनुष्का सेनेटरी शोरूम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के दौरान  पत्रकारो से बातचीत करते हुए प्रोपराइटर मनीष दीक्षित ने बताया कि हमारे नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना ने फीता काटकर किया मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं भेंट की हमारे यहां सभी प्रकार के  ब्रांडेड जैगवार लुफटेन कई अन्य कंपनियों के सेनेटरी उत्पाद की विशाल शृंखला आपको उपलब्ध होगी

सभी प्रकार की फिटिंग एवं मरम्मत  कार्य किया जाता है थोक एवं फुटकर के सभी सेनेटरी उत्पाद एक ही छत पर प्राप्त होंगे इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वह आए एक बार सेवा का अवसर जरूर प्रदान करें कार्यक्रम के दौरान मुख्य  रूप से क्षेत्रीय विधायिका नीलिमा कटियार विधायक महेश त्रिवेदी मनीष दीक्षित अमन दीक्षित राकेश दीक्षित श्लोक मिश्रा अजय सिंह चौहान धनराज सिंह चौहान अंकित सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow