आखिर क्यों लेखपाल को दौड़ाकर पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने
अयोध्या की एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश के नाम पर दस हजार घूस लेने वाले लेखपाल को गिरफ्तार किया
आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकरनगर - जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के खंडहरा गांव में तैनात लेखपाल जितेंद्र वर्मा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अयोध्या की एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश के नाम पर दस हजार घूस लेने वाले लेखपाल को गिरफ्तार किया है।
A M LIVE - https://youtube.com/shorts/bSwrOFKMOz4?feature=share
लेखपाल के घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की गई थी।सूचना के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव के लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा पर गांव निवासी संदीप ने पैमाइश के नाम पर घूस मांगने का शिकायत एंटी करप्शन टीम अयोध्या से की थी। बताया जाता है कि जमीन की नाप के नाम पर लेखपाल ने पैसे मांगे, जिसके बाद मामले की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आज लेखपाल को दस हजार रुपए घूस लेते महरुआ के खड़हरा से गिरफ्तार किया।
.बताया जाता है घूस ले रहा लेखपाल टीम को देखकर भागने लगा, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेकर भाग रहे लेखपाल को दौड़ाकर पकड़ा। इसके बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को थाने ले गई।
What's Your Reaction?