बोल बम, हर हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा

भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जिले के जलालपुर से जारी है।

अगस्त 5, 2024 - 05:46
 0  17
बोल बम, हर हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा
बोल बम, हर हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा

अंबेडकरनगर। भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जिले के जलालपुर से जारी है। जलालपुर के श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा रवाना हुई।

भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जिले के जलालपुर से जारी है। जलालपुर के श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा रवाना हुई।

मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकास निषाद, प्रबंधक संतराम जायसवाल, मनोज पांडेय, राकेश गुप्ता, अनुज सोनकर, आशीष सोनी आदि के साथ शिव पार्वती जी की आरती के बाद झंडा लहराकर कावड़ियों को रवाना किया।

जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर पालिका प्रशासन, राष्ट्रीय वैश्य समाज के अमित मद्धेशिया, आनंद जायसवाल समेत अन्य शिवभक्तों ने कांवरियों को अल्पाहार उपलब्ध कराया। दुर्गेश अग्रहरि ने यादव चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया।

श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत भी किया। यात्रा की कमान बबलू गौड़, गप्पू गौड़, मोनू गौड़, शिव कुमार, विकास निषाद, कुलदीप आदि ने संभाली।

अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर से जल भरकर दूसरे दिन जलालपुर से शुरू होने वाली भव्य कावड़ यात्रा नाग पंचमी के दिन काशी विश्वनाथ बाबा का जलाभिषेक करेगी।

इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, मानिकचंद सोनी, संदीप अग्रहरि, संजय सिंह, बेचन पांडे, आदित्य गोयल, गौरव उपाध्याय, अजीत निषाद, आशाराम मौर्य, रोशन सोनकर, राकेश गुप्ता, बंटी मिश्रा आदि थे। उपस्थित।

सीओ अजय कुमार शर्मा व कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow