जी०एस०टी० पंजीयन जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन
राज्य कर विभाग अंबेडकर नगर के तत्वावधान में जीएसटी पंजीकरण जागरूकता हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
डकरनगर अम्बे। राज्य कर विभाग अंबेडकर नगर के तत्वावधान में राज्य कर भवन अंबेडकर नगर स्थित कार्यालय में जीएसटी पंजीकरण जागरूकता हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
पंजीकरण सेमिनार में डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार सिंह और डिप्टी कमिश्नर विजय पाल ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के बारे में जागरूक किया और उन्हें जीएसटी पंजीकरण के लाभों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि जीएसटी प्रणाली के तहत पंजीकरण कराने के तुरंत बाद पंजीकृत व्यापारी 10 लाख रुपये के मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा का हकदार हो जाता है, जिसका कोई प्रीमियम नहीं होता है।
इसके अलावा पंजीकृत व्यापारियों को घर बैठे ही ऑनलाइन सभी कार्य करने की सुविधा, कार्यालय के चक्कर लगाने से छूट, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी प्राप्त करने की निर्बाध सुविधा, 1.5 करोड़ रुपये वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए समाधान योजना की सुविधा, केवल एसएमएस के माध्यम से शून्य रिटर्न दाखिल करने की सुविधा, छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के लिए अत्यंत सरलीकृत रिटर्न फार्म की सुविधा तथा 6 करोड़ रुपये तक वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावा उपायुक्त ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा देश के सर्वांगीण विकास एवं राजस्व वृद्धि में पंजीकृत व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।
उक्त सेमिनार में राज्य कर उपायुक्त सुनील कुमार सिंह एवं उपायुक्त विजय पाल के अलावा सहायक आयुक्त अकित सिंह, सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार, राज्य कर अधिकारी रवि प्रकाश तिवारी एवं राज्य कर अधिकारी रूपम उपाध्याय एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?