स्वच्छता पखवाड़े के तहत सेनेटरी पैड का वितरण

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में ग्राम सुल्तानपुर में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।

जुलाई 23, 2024 - 11:33
 0  15
स्वच्छता पखवाड़े के तहत सेनेटरी पैड का वितरण
स्वच्छता पखवाड़े के तहत सेनेटरी पैड का वितरण

अम्बेडकर नगर। इस अवसर पर बालिकाओं की टोली घर-घर जाकर महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी पैड के प्रति जागरूक कर रही थी। मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रेनू जायसवाल ने मुख्य रूप से बालिकाओं को बताया कि गंदे कपड़े के इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन समेत कई बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए मासिक धर्म के दौरान सिर्फ सेनेटरी पैड का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इस समूह का नेतृत्व संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही एवं केंद्र की प्रशिक्षक पुष्पलता वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक ने लोगों से शरीर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया।

संस्थान के निदेशक ने गांव के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थान के चेतन सक्सैना, शम्भू लाल मौर्य, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार तथा केन्द्र की बालिकाओं में सुषमा, अंजू पाल, बबीता, मानसी, निशा, नीलू, अमिता पटेल, गोल्डी, अन्तिमा शर्मा, साधना , सुमन, जूही शर्मा, श्वेता, ममता आदि मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow