नवागत CDO प्रथम दिन पहुंची विकास भवन
योजनाओं को आमजनमानस तक पहुंचाने कि बताई पहली प्राथमिकता
अम्बेडकरनगर। जिले की नवागत मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने विकास भवन पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने पिछले शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया था। लेकिन अवकाश होने के कारण वह विकास भवन कार्यालय में पूरी तरह नहीं बैठ सकीं।
आपको बता दें कि सोमवार को जब वह विकास भवन पहुंची तो विकास भवन से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी भी नवागत सीडीओ से मिलने पहुंचे। कुछ अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान आईएएस प्रणता ऐश्वर्या ने एक-एक कर अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपना परिचय दिया। लोकभारती संवाददाता से जब सीडीओ ने बात की तो सीडीओ ने बताया कि वह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। अंबेडकर नगर में सीडीओ के तौर पर यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले वह इटावा जिले में सीडीओ के पद पर तैनात थीं। वहां उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल का रहा। इसके बाद वह यूपीएसआरटीसी में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत रहीं।
वहां से अब उन्हें अंबेडकर नगर का सीडीओ बनाया गया है। अपनी शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई पटना से लेकर केरल और अन्य जगहों पर हुई है। उन्होंने बताया कि उनका पैतृक निवास पटना है।
सीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कार्यालय दिवस पर आने वाले सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी जाएंगी।
What's Your Reaction?