जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर समस्त उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

जुलाई 10, 2024 - 15:47
 0  19
जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

अंबेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर के निरीक्षण में एम ओ आई सी डॉ. नूर आलम, नवी शेर, मोहम्मद साहिल, तहरीम फातिमा, सफाई कर्मी पुष्पा , संविदा कर्मचारी भारती गौड , कृष्ण कुमार अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर दीपा वर्मा, मिथिलेश यादव, विजय शेखर एवं चंदन कुमार अनुपस्थित पाए गए। वनिता पांडे यूडीसी क्लर्क, रामजनम मौर्य एनएमए, डॉ आरके यादव, डॉ अजय कुमार, संदीप कुमार बीएचडब्लू अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी के निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर के निरीक्षण के दौरान प्रीति सिंह ने उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर तो किए थे, लेकिन मौके पर अनुपस्थित पाई गईं।

संविदा कर्मी डॉ. सोनम वर्मा, डॉ. जयंती पाठक एवं पवन कुमार चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाए गए। आउटसोर्सिंग में प्रियंक चतुर्वेदी फिलिंग ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में निरीक्षण के दौरान डॉ. सी.पी. भारती व कृष्ण मोहन अनुपस्थित पाए गए तथा एनएचएम कर्मचारियों में जय सिंह अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के निरीक्षण के दौरान मनोज पांडेय डेंटल हाई जेनेटिक अनुपस्थित पाए गए तथा संविदा कर्मी अनुराग सिंह ब्लॉक लेखा प्रबंधक व अभिषेक पांडेय वार्ड बाय अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के निरीक्षण के दौरान प्रदीप कुमार वर्मा, अनवार अहमद, अंजली लाल अनुपस्थित पाए गए तथा संविदा कर्मी अनामिका, निखिल, मोहम्मद अफजल, डॉ. नसीम जहां डॉ. एसपी मौर्य, कंचन लता वार्ड बाय आयुर्वेदिक अस्पताल रामनगर अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलापुर में निरीक्षण के दौरान अजय चंद स्टाफ नर्स, रविंद्र प्रताप वर्मा लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा में निरीक्षण के दौरान संविदा कर्मी एमओ आयुष अनुपस्थित पाए गए, स्थाई कर्मी सुनील कुमार एलडीसी अनुपस्थित पाए गए तथा राजेश कुमार मौर्य डेंटल अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी के निरीक्षण के दौरान डॉ. नीलिमा सिंह एलएमओ, डॉ. दिग्विजय सिंह एमओ तथा संविदा कर्मी रीमा गुप्ता बी सीपीएम, आलोक सिंह बीपीएम, घनेश कुमार आयुष फार्मासिस्ट, इनामुलहक एसटीएस, डॉ. अंकिता पाठक एमओ कोविड अनुपस्थित पाए गए।

हेड़ी पकड़िया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य गेट पर ताला लगा मिला। कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों/अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि यदि इसकी पुनरावृत्ति हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow