डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अटल भवन में संगोष्ठी का आयोजन

भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जुलाई 6, 2024 - 15:13
 0  13
डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अटल भवन में संगोष्ठी का आयोजन
डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अटल भवन में संगोष्ठी का आयोजन

अंबेडकर नगर। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि भारत में एक संविधान, एक झंडा और एक संविधान हो, जबकि कश्मीर में दो संविधान, दो झंडे और अलग संविधान था।

उन्होंने इसका विरोध किया और कश्मीर जेल में अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुखर्जी जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर पूरा किया। आज कश्मीर भारत के साथ विकास की सीढ़ी पर आगे बढ़ रहा है और दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है।

मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा और लोगों का दमन किया। संविधान की मूल भावना को कुचल दिया गया और आज वे संविधान बचाने की बात कर रहे हैं जो दिखावा से ज्यादा कुछ नहीं है।

भाजपा की नीति और नीयत दोनों साफ है। डॉ मुखर्जी जी की सोच राष्ट्र प्रथम की थी। विपक्षी दल भाजपा के बड़े लक्ष्य को छोटा करने के लिए एकजुट हो गए। लेकिन भाजपा अपने लक्ष्य से भटकेगी नहीं बल्कि उसे पूरा भी करेगी।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने कहा कि डॉ मुखर्जी जी अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे। मुखर्जी जी के नाम कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपति होने का कीर्तिमान भी है।

डॉक्टर साहब हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहे हैं। उनकी शिक्षा प्रथम श्रेणी में पूरी हुई। देश की सेवा और सम्मान के लिए उनके जीवन की अंतिम यात्रा जम्मू-कश्मीर में पूरी हुई।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह ने किया तथा संयोजक पंकज वर्मा थे।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडेय, अयोध्या प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, शिव नायक वर्मा, रमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जय राम विमल, अनीता कमल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. राणा रणधीर सिंह, मनोज मिश्रा, डॉ. रजनीश सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जावेद मलिक, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम किशोर राजभर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, जिला मंत्री दीपक तिवारी, राम सूरत मौर्य, कमलेश मौर्य, शिव पूजन वर्मा, अमरनाथ सिंह, प्रदीप उर्फ ​​शंकर गुप्ता, कमलेश यादव, बजरंगी पाठक, गौतम उपाध्याय, रमेश यादव, अतुल मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, अविनाश सोनकर, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow